25/03/2015

couch mode print story

एंड्राइड फ़ोन पर हिंदी लिखने का आसान तरीका बिना टाइपिंग एक्सपीरियंस के लिखे हिंदी (Easy way to type in Hindi on android phone without having typing experience)

हेलो दोस्तों आज हम आपको आपके एंड्राइड फ़ोन पे हिंदी टाइपिंग का एक बहोत ही आसन तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन पे बहोत ही आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है यहाँ हिंदी टाइप करने का तरीका कुछ अलग है मान लीजिये यदि आप अपने फ़ोन पे हिंदी में आदित्य लिखना चाहते है तो आपको अंग्रेजी में Aditya लिखना पड़ेगा इसे टाइप करते ही आप पाएंगे की आपके फ़ोन में हिंदी में आदित्य लिख जायेगा तो आइये जानते है की हम ऐसा कैसे कर सकते है। 

हिंदी टाइप करने का तरीका(Procedure To Type In Hindi )

इन स्टेप्स को फॉलो करे (Follow these steps).....
  1. हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको गूगल के एक टूल्स गूगल हिंदी इनपुट की जरूरत पड़ेगी जिसे आप यहाँ क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है आप गूगल प्ले स्टोर पे भी Google Hindi Input सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।  (You need to download Google Hindi Input for typing in Hindi  click here for download it or go on Google Play Store for download this.)
  2. गूगल हिंदी इनपुट इनस्टॉल करने के बाद आप अपने फ़ोन की Settings में जाइये वहां से आपको Language & Input में जाना होगा। (After the installation of Google Hindi Input you need to go  Setting > Language & Input).
  3. Language & Input के अन्दर आप Google Hindi Input के सामने वाले बॉक्स में टिक कर दीजिये। (Under the Language and input option you need to check the box of Google Hindi Input).
  4.  अब आप अपने फ़ोन के मेसेज बॉक्स में जाइये और मेसेज टाइप करने वाले बॉक्स में क्लिक करिए जब आपका कीबोर्ड खुल जाये तो स्पेस की बटन को थोड़ी देर दबाइए वहां आप गूगल हिंदी इनपुट सेलेक्ट कर दीजिये।  (Now you need to go into message box of your phone and click in message typing box once the keyboard is open just hold the space button and choose the input method as Google Hindi Input).
  5.   अब आप नीचे दिए गए फोटो में दिखाए गए बटन a> पे क्लिक करे और कुछ भी टाइप करे मान लीजिये आपको नमस्ते टाइप करना है तो आप अंग्रेजी में Namaste टाइप करिए आप पाएंगे की आप हिंदी में लिख रहे है। (Now see the picture given below click on highlighted button a> now are successfully setup).

20/03/2015

couch mode print story

व्हाट्सएप्प ट्रिक जिसे की प्रत्येक व्हाट्सएप्प यूजर्स को जानना चाहिए(Some useful WhatsApp tips that every user should know)

हेलो दोस्तों व्हाट्सएप्प इस समय आपके करीबियों से बात करने का बहोत ही बड़ा जरिया बन चुका है आज हम आपको व्हाट्सएप्प के कुछ बहोत ही उपयोगी ट्रिक बताने जा रहे है आप सभी को इसके बारे में जानना चाहिए ये टिप्स आपको बहोत ही पसंद आयेंगी। 
(Hello friends today I am going to tell you about some useful tricks & tips of WhatsApp it will help you to use WhatsApp easily)

1. छिपाइए अपनी लास्ट सीन (Hide Your Last Seen) 


साधारण रूप से व्हाट्सएप्प आपके लास्ट सीन को दिखता है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकता है की आप आखिरी बार कब ऑनलाइन हुए थे अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो आपके लिए यह टिप्स बहोत ही उपयोगकारी है आप इसे अपने एंड्राइड (ANDROID) फोन तथा आई ओ एस (iOS) दोनों पे बहोत ही आसानी से छिपा सकते है.


अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप इस सेटिंग को फॉलो करिए, आपको सबसे पहले अपने फ़ोन पे व्हाट्सएप्प खोलना होगा उसके बाद आप सेटिंग्स में जाइये वहां पे अकाउंट में जाइये फिर प्राइवेसी में जाइये (settings > Account > Privacy) वहां पे आपको लास्ट सीन(Last Seen) नाम से एक आप्शन मिलेगा उसमे आप नोबडी(Nobody) सेलेक्ट कर दीजिये अब आपका काम हो गया आपके फ़ोन की लास्ट सीन छिप जाएगी

(By default WhatsApp show your last seen but if you don't want to show your last seen then just go to WhatsApp Settings> Account> Privacy then click on last seen and select nobody now you will hidden your last seen.)

2. बैकअप और रिस्टोर व्हाट्सएप्प चैट( Backup And Restore WhatsApp Chats)

व्हाट्सएप्प अपने से आपके चैट का बैकअप बना देता है, लेकिन आपको अपने से भी उसका बैकअप बनाना चाहिए. आपको सेटिंग्स में जाकर चैट सेटिंग्स में जाना होगा वह आपको बैकअप कन्वर्सेशन के आप्शन पे क्लिक करना होगा (You need to go to Settings > Chat settings then click on Backup Conversations option for create a backup.)

व्हाट्सएप्प कोई भी ऐसा आप्शन नहीं देता जिससे बैकअप को रिस्टोर किया जा सके बैकअप को रिस्टोर करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प को अनइनस्टॉल करके दोबारा से इनस्टॉल करना होगा वहां आपके बैकअप को रिस्टोर करने का आप्शन आएगा। 

(WhatsApp is not provide any option to restore your backup, for restore your backup you need to uninstall your WhatsApp then reinstall it again. On the time of installation of WhatsApp you will find option for restore your backup)

3. अपने व्हाट्सएप्प को लॉक करिए (Lock Your WhatsApp)

यदि आप अपने व्हाट्सएप्प को लॉक करना चाहते है तो ये टिप्स आपके लिए उपयोगी है आप प्राइवेसी के लिए अपने व्हात्सप्प को आसानी से लॉक कर सकते है इसके लिए आपको WhatsApp Lock एप्लीकेशन की जरूरत होगी यदि आप ब्लैकबैरी का फोन स्तेमाल करते है तो आप Lock for WhatsApp एप्प को डाउनलोड करिए इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से अपने व्हाट्सएप्प को लॉक कर सकते है

(If you want to lock your WhatsApp then this tips is to useful for you. You can lock your WhatsApp easily just download WhatsApp Lock application, and if you are the user of blackberry then you need to download Lock for WhatsApp, after downloaded this you can lock WhatsApp of your phone)

4. आवश्यक कांटेक्ट के लिए शॉर्टकट बनाये (Create Shortcuts for Important Contacts)

यदि आप व्हाट्सएप्प पे अपने करीबियों से बातचीत की स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको शॉर्टकट बहोत मदद करेगा किसी भी कांटेक्ट का शॉर्टकट बनाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप्प के होम स्क्रीन पे जाये वहां आप किसी भी कन्वर्सेशन पे थोड़ी देर प्रेस करिए वहाँ पे आप ऐड कन्वर्सेशन शॉर्टकट(Add Conversation Shortcut) के आप्शन पे क्लिक करिए आपके फ़ोन के मैं स्क्रीन पे एक शॉर्टकट बन जायेगा आप उसकी मदद से अपने फ्रेंड्स से चैट कर सकते है

(If you want to increase the conversation speed on WhatsApp then you need to create shortcut of that conversation, with the help of shortcut you can easily open chat window, for create the shortcut just go on WhatsApp home screen and press 2 second any conversation then click on Add conversation Shortcut and go phone home screen you will found shortcut there.)

5. व्हाट्सएप्प इमेज को गैलरी या कैमरा रोल में दिखने से रोके (Stop WhatsApp Images from Appearing in Gallery or Camera Roll)

व्हाट्सएप्प पे बहोत सी ऐसी पिक्चर्स आती है जिसे आप प्राइवेट रखना चाहते है आप नहीं चाहते कि वो आपके गैलरी या कैमरा रोल में दिखे, यहाँ हम ये बताने जा रहे है की आप कैसे उन पिक्चर्स को गैलरी या कैमरा रोल में दिखने से रोक सकते है इसके लिए आपको ES File Explorer नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा ES File Explorer की हेल्प से आप मेमोरी कार्ड में जाइये फिर WhatsApp फोल्डर में > Media में > WhatsApp Images में फिर वहा +NEW पे क्लिक करिये फिर FILE पे और वह .nomedia टाइप करिए फिर OK पे क्लिक करिए अब आपकी  पिक्चर्स आपके गैलरी या कैमरा रोल में नहीं दिखेगी
(For stop WhatsApp images from appearing in gallery or camera roll you need to download ES File Explorer with the help of ES File Explorer go to sdcard > WhatsApp > WhatsApp Images > then click on NEW+ button and click on FILE the just type .nomedia and click OK now you have successfully stop WhatsApp images from appearing in gallery or camera roll)

6. अपना व्हाट्सएप्प फ़ोन नंबर बदलें (Change Your WhatsApp Phone Number)

यदि आप अपना व्हाट्सएप्प नंबर बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप्प उनइनस्टॉल या रिइनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है व्हाट्सएप्प में change number का एक आप्शन है जहा से आप आसानी से अपना कांटेक्ट नंबर बदल सकते है इसके लिए आप व्हाट्सएप्प की सेटिंग्स में जाइये फिर अकाउंट में वहा आप change number पे क्लिक करिए फिर NEXT फिर उपर अपना पुराना नंबर टाइप करिए और नीचे नया नंबर फिर DONE पे क्लिक कर दीजिये अब आपका नंबर चेंज हो गया अब आप अपना नंबर वेरीफाई कर दीजिये

(If you want to change your WhatsApp number then Go to Settings > Account > Change number. Then you need to type your old number in the top and your new number in the bottom. Then click on DONE. You just need to verify your number and now you have successfully change your WhatsApp phone number.)

17/03/2015

couch mode print story

बनाये एक ही ईमेल से कई/मल्टीप्ल ट्विटर अकाउंट(How to create multiple twitter account using same/single email address)

वर्णन(Description)

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी टिप्स देने जा रहे है जो आपको बहोत काम आएगी आज हम आपको एक ही ईमेल एड्रेस से बहोत सारे ट्विटर अकाउंट बनाने का तरीका बताएँगे आम तौर पर ट्विटर एक ईमेल से एक ही अकाउंट बनाने की अनुमति देता है लेकिन इस टिप्स की मदद से आप एक ईमेल से बहोत सारे ट्विटर अकाउंट बना सकते है।  इसी टिप्स की मदद से मैंने भी एक ईमेल से कई ट्विटर अकाउंट बनाये है जैसे की @onlytakeit, @adityaphoolpur.
(Hi friends today I am going to tell you about how to make make multiple twitter account using single/same email address. This tips is so useful for twitter users )


तरीका(Procedure)

एक ही ईमेल से कई ट्वीटर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे(For creating multiple twitter account with single email address you need to follow these steps)
  1. ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपके पास है एक ईमेल एड्रेस होना आवश्यक है ।(You should have a one email address for doing this.) 
  2. आप अपने ईमेल एड्रेस का स्तेमाल करके एक ट्विटर अकाउंट बना ले। (Create your first twitter account using your email address.)
  3. यदि आपके पास पहले से ट्विटर अकाउंट है तो आपको स्टेप 2 फॉलो करने की जरूरत नहीं है। (If you have already your twitter account then you don't need to follow the second steps )
  4. अब आप ट्विटर पे जाइये वहा दिए गए रजिस्ट्रेशन/ साइन अप फॉर्म को भरिये। (Go to Twitter and fill the new user registration/sign up form.)
  5. ईमेल एड्रेस वाले बॉक्स में ईमेल टाइप करिए और अपने ईमेल एड्रेस में कही भी बीच में  डॉट (.) लगा दीजिये (क्यूंकि जीमेल डॉट को कंसीडर नहीं करता)। उदाहरण के लिए यदि आपका ईमेल एड्रेस aditya@gmail.com है तो आप adi.tya@gmail.com टाइप करिए   (Type your email address into email address box and add dot(.) into your email address because gmail is not consider dot (for example if your mail address is aditya@gmail,com then you need to type adi.tya@gmail.com))
  6. ऐसा करने के बाद आप अपना ईमेल एड्रेस लॉग इन करिए वहां आपको ट्विटर की तरफ से अकाउंट कन्फर्म करने के लिए एक मेल मिलेगा उसकी मदद से अपना अकाउंट कोफिर्म कर दीजिये। (After doing this you need to login your mail address then you found a mai by twitter just click on confirm account link you have successfully).

समस्यओं का समाधान(Solution of The Problems)

यदि आपको उपर दिए गए किसी भी स्टेप्स को समझने में परेशानी हो तो आप onlytakeit@gmail.com पर मुझे मेल कर सकते है या फिर आप मुझे +918799021616 पर कॉल कर सकते है आप मुझे व्हाट्सएप्प पे मेसेज भी कर सकते है।  आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। (If you have any problem then you can send mail on onlytakeit@gmail.com or call me on +918799021616, you can connect with on whatsapp also. Thanks for your time)

16/03/2015

couch mode print story

गूगल इनबॉक्स स्तेमाल करने का तरीका (How to use google inbox in hindi)

क्या है गूगल इनबॉक्स

दोस्तों आज हम आपको गूगल के एक बहोत ही उपयोगी टूल्स के बारे में बताने जा रहे है। "गूगल इनबॉक्स" इस टूल्स की मदद से आप अपने इमेल्स को बहोत ही आसानी से मैनेज कर सकते है । गूगल का यह टूल्स आम टूल्स के मुकाबले कही बेहतर है आप इसे वेब के माध्यम से भी आसानी से एक्सेस कर सकते है। जीमेल के साथ ही इस सर्विस को अभी तक जोड़ा गया है। आपको आपके जीमेल की सारी चीजे गूगल इनबॉक्स पे आसानी से मिल जाएँगी

उपयोग करने का तरीका

  1. इस सर्विस का स्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल के द्वारा भेजा गया इनविटेशन आवश्यक है
  2. यदि आपका कोई दोस्त इनबॉक्स को पहले से स्तेमाल कर रहा हो तो वो भी आपको इनविटेशन भेज सकता है
  3. यदि आपके पास इनविटेशन नहीं है तो आपको एक ईमेल करना होगा आप अपने जीमेल अकाउंट को लॉग इन करिए और inbox@google.com पर एक ईमेल भेज दीजिये गूगल जल्द ही आपको इनविटेशन भेज देगा
  4. इनविटेशन मिलने के बाद आप इस सर्विस को आसानी से स्तेमाल कर सकते है

उपलब्धता

फ़िलहाल यह सर्विस अभी

08/02/2015

couch mode print story

Easy way to type in any language without having typing experience. (BROWSE INSPIRATION)

Hi friends now I am going to tell you about how to type anything in any language without typing experience, here we will use “Google Hindi Input” for write in any language.
Just follow these steps……..

Step 1:

If you want to type in any language you need to download Google Input Tool  

Step 2:

Just click here select language which you want to type and download and install it.